First day of state level inter-college basketball competition.

आर.के.एस.डी. कॉलेज में राज्य स्तरीय अन्तर-महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट ने किया। उनके साथ कोषाध्यक्ष श्री श्याम बंसल, आर वी एस के कोषाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, सांध्यकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल तथा सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंदर गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट ने सभी टीमों के खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए र्इन्चार्ज साहिबान का स्वागत किया । उन्होने कहा की आज का समय खेलों का है, भारत इसमें लगातार प्रगति कर रहा है। आज खेल एक व्यवसाय भी हो गया है, अत: युवाओं को इसमें भी रोजगार तलाशना चाहिए। प्राचार्य संजय गोयल ने कालेज की खेल गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों का वर्णन किया एवं भावी योजनाओं का उल्लेख किया । उन्होने प्रतिभागीयों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। विभागाध्यक्ष डा. गुरूदीप भोला ने इस प्रतियोगिता के दौरान होने वाले
मुकाबलों की रूपरेखा बताई।
पहले मुकाबले में हिंदू कॉलेज रोहतक ने आई जी कॉलेज टोहाना को 48:15 के स्कोर से हराया, जाट कॉलेज रोहतक ने आर्य कॉलेज पानीपत को 62:44 से, जबकि आर.के.एस.डी. कॉलेज कैथल ने जी. सी. कॉलेज गुरूग्राम को 56:37 से हराया। नेकीराम शर्मा कालेज रोहतक को एस. ए. जैन अम्बाला से 52:36 के स्कोर से हार मिली । लड़कियों के वर्ग मे एम.के.जे.के. कॉलेज रोहतक ने जाट कॉलेज रोहतक को 54:33 के स्कोर से मात दी। आज के इस आयोजन में रेफ्री की भूमिका सतपाल शर्मा ,राजेश ,पंकज पाराशर ,शैफाली , हरदीप एवं अनूप धीमान ने निभाई । इस अवसर पर डा.सत्यबीर मैहला, डा. सी.बी.सैनी, डा. राजबीर पाराशर, डा.अनिल नरुला, डा.अशोक शर्मा, डा. लक्ष्मी मौर , डा. गीता गोयल , डा. सुरुचि शर्मा, प्रो. दीपिका, एवं डा. बृजेंद्र ढांढा, डा. सुरेंद्र तंवर एवं डा. अशोक अत्रि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply