8th रत्नावली युवा सांग महोत्सव

8 वे रत्नावली युवा सांग महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ कैथल के एस.पी. शंशाक कुमार सावन ने किया। उनका स्वागत राष्ट्रीय विद्या समिति के उपप्रधान श्री अश्विनी शोरेवाला, सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष एवं प्राचार्य डा संजय गोयल, सांध्यकालीन प्राचार्य प्रभारी डा हरिंद्र गुप्ता, स्वागत समिति के वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं सांस्कृतिक विधाओं के सह-संयोजकों डा. अशोक अत्रि एवं प्रो जयबीर धारीवाल ने किया। आज का सांग मंचन एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना ने किया। उन्होने ‘जयमल-फत्ता ‘ का सांग प्रस्तुत किया। यह सांग एक ऐतिहासिक कथा पर आधारित था, जिसमें दो भाइयों जयमल-फत्ता की कहानी पर आधारित थी। इनके पिताजी का देहांत हुआ तो जयमल बहुत छोटा था। उसके चाचा के साथ रहते हुए उसे पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है। तथा प्रेम, सौन्दर्य, द्वेष के विभिन्न रसों एवं भावों को प्रदर्शित करती जयमल के जीवन – संघर्ष की कहानी को इसमें पिरोया गया है। इस अवसर पर एस. पी. शंशाक कुमार ने कॉलेज प्रबंधक समिति एवं सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया तथा इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक करने पर बधाई दी। उन्होनें कैथल के सांग लेखकों डा. चतुर्भुज बंसल, रामफल गोड़ धनौरी एवं सांग कलाकार सुभाष को सम्मानित भी किया। मंच संचालन प्रो रचना सरदाना, प्रो पूजा गुप्ता एवं प्रो जयबीर धारीवाल ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार, डा. सुरुचि शर्मा, प्रो राजेश देसवाल एवं डा. राजीव शर्मा ने सम्बन्धित कार्यों का निर्वाहन किया। इस अवसर उपप्राचार्य डा. एस बी मैहला, डा. सीबी सैनी डा. राजबीर पराशर, डा. लक्ष्मी मोर, डा. सीमा गुप्ता, डा. गीता गोयल, डा. आर. पी. मौन, डा. ओ. पी. सैनी, समेत सभी प्राध्यापक एवं अनिल गर्ग के नेतृत्व में समस्त नान टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply