8th युवा सांग महोत्सव

स्थानीय आर के एस डी कॉलेज कैथल में 8वे युवा सांग महोत्सव के अंतिम दिन का शुभारंभ कैथल के उपायुक्त श्री सुजान सिंह ने किया जिनका स्वागत कॉलेज प्रबंधक समिति एवं राष्ट्रीय विद्या समिति के महासचिव श्री पंकज बंसल, श्याम बंसल कोषाध्यक्ष, सांध्यकालीन सत्र के संयोजक नवनीत गोयल ऐडवोकेट, प्राचार्य डा संजय गोयल, सांध्यकालीन प्राचार्य प्रभारी डा हरिंद्र गुप्ता, उप्-प्राचार्य डा.एस बी मैहला, डा. सीबी सैनी के साथ स्वागत समिति एवं संयोजक डा. अशोक अत्रि एवं प्रो जयबीर धारीवाल ने किया। आज का सांग मंचन आर्य महाविद्यालय पानीपत ने ‘सोमवती-चापसिंह ‘ प्रस्तुत किया। यह सांग एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित एक पतिव्रता नारी सोमवती के धर्म और आस्था को स्थापित करने से जुड़ी है। चापसिंह एक निडर सेनापती है, उसे अपनी पत्नी पर अटुट्ट विश्वास है। वह शेरखान पठान को यह बात बताता है तो वह उसका मजाक उड़ाता है। वह शर्त लगाता है की वह उसकी पत्नी का पतिव्रता धर्म तोड़कर दिखाएगा। और अगर ऐसा हो गया तो चापसिंह को फांसी पर लटकाया जाएगा वरना मुझे फांसी दे दी जाए। वह विभिन्न षड़यंत्र करके ऐसी कोशिश करता है तथा धोखाधड़ी करके यह सिद्ध करता भी है। पर सोमवती-चापसिंह राजा के दरबार में यह सिद्ध कर देती है की शेरखान से मिलना तो दूर उसने देखा भी नही है।
इस अवसर पर उपायुक्त सुजान सिंह ने कॉलेज प्रबंधक समिति एवं सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया तथा इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक करने पर बधाई दी।उन्होनें डा.राजीव शर्मा को सांग में योगदान के लिए सम्मानित भी किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डीएवी पूंडरी डा. सुभाष तंवर, प्राचार्य डा रमेश ढांढा डीएवी कालेज चीका एवं प्राचार्य डा. राजेश सैनी राजकीय महाविधालय कलायत को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर संरपच तितरम सुनील कुंडुं ने 2100 रूपये तथा संरपच सुरेंद्र नैन नेना ने 1100 रुपये कालेज को दान दिए। कॉलेज की तरफ से उन्हे सम्मानित भी किया गया।
मंच संचालन प्रो रचना सरदाना , प्रो पूजा गुप्ता एवं प्रो जयबीर धारीवाल ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार, डा. सुरुचि शर्मा, प्रो राजेश देसवाल एवं डा. राजीव शर्मा, प्रो विशाल आनंद ने सम्बन्धित कार्यों का निर्वाहन किया। इस अवसर उपप्राचार्य डा. एस बी मैहला, डा. सीबी सैनी डा. राजबीर पराशर, प्रो एसपी वर्मा समेत सभी प्राध्यापक एवं अनिल गर्ग के नेतृत्व में समस्त नान टीचिंग कर्मचारि उपस्थित रहे।

Leave a Reply