45 students of the Sanskrit department are selected by the National Sanskrit Institute, New Delhi for the scholership.

संस्कृत विभाग के 45 विद्यार्थीयों को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नयी दिल्ली के द्वारा छात्रवृति के लिए चयनित किया गया है। इनका चुनाव विषय में मैरिट के आधार पर किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी को संस्थान की तरफ से 4000 रूपये छात्रवृति के रूप में मिलेगी। प्राचार्य डा संजय गोयल ने विद्यार्थीयों का स्वागत किया एवं अपने सम्भाषण में उन्होने छात्रों से आह्वान किया की संस्कृत भाषा श्रेष्ठ भाषा है, यह मूल्य एवं आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत है, अत: आपका दायित्व है की समाज एवं राष्ट्र तक इनको पहूंचाऐं। उन्होने विभागाध्यक्ष डा.लक्ष्मी मौर एवं डा. विनय सिघंल को बधाई दी की उनके नेतृत्व में विभाग सराहनीय परिणाम दे रहा है।

Leave a Reply