सरदार भगत सिंह की जंयती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सांध्यकालीन सत्र में सरदार भगत सिंह की जंयती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. बी. बी भारद्वाज, प्रबंधक समिति के महासचिव श्री पंकज बंसल, सांध्यकालीन सत्र के प्रधान नवनीत गोयल ऐडवोकेट, प्राचार्य डा. संजय गोयल एवं प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंद्र गुप्ता ने सरदार भगत सिंह को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. भारद्वाज नेअपने सम्भाषण में शहीदे आजम के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला, युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। श्री नवनीत गोयल ने भी अपने संक्षिप्त भाषण में सरदार भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा क्रांतिकारी बताया। डा. हरिंद्र गुप्ता ने भी भगत सिंह के साहित्य पर प्रकाश डाला तथा सभी का धन्यवाद किया। । इसके अलावा विद्यार्थीयों ने भी भगत सिंह से सम्बिधत कविता एवं भजनों के द्वारा उन्हें याद किया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो. आशा ने किया। इस अवसर पर प्रो. मनोज बंसल, प्रो. सुरेंद्र, प्रो. निधि, प्रो. संयोगिता, प्रो. मीनू, प्रो. इला, प्रो.नितिका, प्रो. रेणू एवं प्रो. कुसुम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply