वाणिज्य विभाग द्वारा एडवाइजर्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में सेबी द्वारा निर्धारित “युवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन

वाणिज्य विभाग द्वारा एडवाइजर्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में सेबी द्वारा निर्धारित “युवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन कराया गया । इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में बचत व निवेश के बारे में जागरूकता लाना था । इसमें मुख्य वक्तव्य मुम्बई से यूटीआई म्यूच्यूअल फंड के एक्सपर्ट कुणाल जोशी ने दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत एवं निवेश के महत्व को समझाया कि वे अपनी छोटी छोटी बचतो को सही दिशा में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं । म्यूच्यूअल फंड व एसआईपी मे मात्र ₹500 से निवेश किया जा सकता है। उन्होनें बहुत से विभिन्न के.वाई.सी. नियमों के बारे में अवगत कराया। इस वेबीनार में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया व बहुत से विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अपने सवाल पूछ कर वित्तीय जानकारी भी प्राप्त की । प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कॉमर्स विभाग को इस तरह के वेबीनार आयोजन करने के लिए बधाई दी व भविष्य में इसी तरह के और आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी । प्रोफेसर रचना सरदाना ने कार्यक्रम का संयोजन किया एवं व मुख्य प्रवक्ता का धन्यवाद भी किया । इस वेबीनार में कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय शर्मा, प्रोफेसर पूजा मित्तल, शशि रानी, विशाल गोयल, बबीता गर्ग, पूजा गर्ग, सीमा अग्रवाल, निखार थरेजा व अन्य प्राध्यापकों ने भी भाग लिया ।