वाणिज्य विभाग द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

वाणिज्य विभाग द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया जिस के मुख्य वक्ता आकांक्षा आहूजा, इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस फर्म रही। प्राचार्य डॉ संजय गोयल एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को शेयर मार्केट के विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। मुख्य वक्ता आकांक्षा ने विद्यार्थियों को सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी और फिर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते समय हमें किन किन पॉइंट को ध्यान में रखना चाहिए जैसे कि कैंडल पैटर्न , ट्रेंडलाइन सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इस आयोजन पर प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने खुशी जाहिर की और इस इस प्रकार के आयोजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ शशि माटा और प्रो. नेहा, प्रो.राजेश ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो. रचना सरदाना, डॉ विशाल आनंद एवं अन्य कॉमर्स के प्राध्यापक उपस्थित रहे।