वर्चुअल लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम

कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एम.आर.पाई.फाउंडेशन और फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज, मुंबई के सहयोग से दो दिवसीय वर्चुअल लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे एवं अंतिम दिन का प्रारंभ प्राचार्य डॉ एस. के. गोयल ने सभी प्रतिभागियों के स्वागत से किया। प्राचार्य ने अपने सम्भाषण में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में नेतृत्व को एक कौशल के रूप में देखा जा रहा है। प्रबंधन एवं वाणिज्यिक क्षेत्र के बढ़ते प्रभुत्व में नेतृत्व की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। इस दौर में वही व्यवस्था आगे बढ़ रही है, जिसका नेतृत्व कुशल, दूरदर्शी एवं योजनाबद्ध ढंग से काम कर रहा है। अतः आने वाले समय में जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों से युक्त युवाओं की मांग बढ़ने वाली है। इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थीयों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. वीरेंद्र गोयल ने कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता विवेक पतकी का परिचय दिया। मुख्य वक्ता विवेक पतकी ने जीवन में कौशल का महत्व एवं ‘महत्वपूर्ण कौशलों को विकसित करना’ और ‘स्वयं और दूसरों को समझना’ पर व्याख्यान दीया। उन्होंने प्रतिभागियों को टाइम टेबल बनाना सिखाया और जिंदगी में अनुशासित रहने के महत्व को बताया । इस प्रोग्राम के वेलिडिक्टरी सेशन मे अलग अलग कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम बच्चो के व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सूरज वालिया ने कॉलेज प्राचार्य, अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख, सी.ई.ओ. एमआर पाई फाउंडेशन स्वाति कपाड़िया, विवेक पतकी, राजीव कुमार लूव और सभी प्रतिभागियों का धन्वाद किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. रितु कांग वालिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।