रोजगारपरक एड आॅन कोर्स ‘लोजिकल रिजनिंग एंड क्वानटेटिव एप्पटीट्युड फोर कम्पीटीव ईग्जाम

गणित विभाग द्वारा शुरू किए गए रोजगारपरक एड आॅन कोर्स ‘लोजिकल रिजनिंग एंड क्वानटेटिव एप्पटीट्युड फोर कम्पीटीव ईग्जाम’ के पहले बैच को सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने पर सार्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्य डा संजय गोयल ने कुल 38 विद्यार्थीयों को उनके प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्हे निर्धारित मूल्याकंन प्रक्रिया में प्राप्त अंको के आधार पर ग्रेडिंग दी गई। विदित रहे कि कम्पीटीव ईग्जाम में रिजनिंग एवं संख्यात्मक गणना के प्रश्नो के महत्व के कारण यह कोर्स उन्हे सहायता प्रदान करेगा। विद्यार्थीयों ने फीडबैक फार्म भी भरा, जिसमें आवश्यक सुधार का भी कालम था। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा सतबीर मैहला, डा संजय गर्ग एवं कोर्स संयोजिका प्रो प्रीति बंसल भी उपस्थित रही।