राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विदित रहे कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है और इसी उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों एवं समाज में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया। देशभर से 185 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें मुख्यतः तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा आदि से बाहुल्य प्रविष्टियां प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. ऋचा लांगयान द्वारा महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. रचना सरदाना ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजक समिति के सभी सदस्यों डॉ. गीता गोयल, डॉ. मंजुला गोयल, डॉ. सुरुचि शर्मा, प्रो. शुभम बंसल को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों व समूचे देश से शामिल हुए प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस तरह की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन बालिका एवं महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों के प्रति समाज एवं राष्ट्र को जागरूक करने का सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास है। प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों ने भी महिला प्रकोष्ठ की पहल का स्वागत किया एवं सभी विजेताओं को बधाई संदेश भेजा।
सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार रु.1000/-, 700/-, 500/-, 250/- क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए गए । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
प्रथम पुरस्कार- एस. अफरा फरजाना, बी.ए II, जे.बी.एस कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
द्वितीय पुरस्कार- एस.सक्तिवेल, बी.एससी, प्रीस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी, मदुरै, तमिलनाडु
– दीपांशी जून, एम.एससी, हिन्दू कॉलेज, सोनीपत, हरियाणा
तृतीय पुरस्कार- सुमित, एम.एससी, वैश्य कॉलेज, रोहतक, हरियाणा
– पल्लवी नरेंद्र निर्वादेकर,बी.एससी, अबासाहेब गरवारे कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र
सांत्वना पुरस्कार- वैशाली, बी.एससी, डी.ए.वी महिला महाविद्यालय, यमुनानगर, हरियाणा
– सपना गर्ग, बी.एफ.ए, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र