राजनीति शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत

काॅलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थीयों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र द्वारा जारी परिणामों में अव्वल स्थान प्राप्त करके कालेज का नाम रोशन किया। तमन्ना ने आॅवरआल कुल 2000 में से 1560 अंक प्राप्त कर 78 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि गगनदीप ने 1510 अंक प्राप्त कर 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गगनदीप के लिये यह दोहरी सफलता भी है, उसने यू.जी.सी. नेट की भी परीक्षा पढाई दौरान ही पास करके विशिष्ट प्रर्दशन किया है।
आज जारी हुए एम.ए.अंतिम वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 39 विद्यार्थीयों ने परिक्षाएं दी, जिनमें से 09 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 18 विद्यार्थीयों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। गगनदीप ने 500 में से 422 अंक प्राप्त 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जबकि तमन्ना ने 419 अंक, प्रीति ने 412 अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष डा सी.बी. सैनी, प्रो. श्रीओम, डा. अशोक अत्रि, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. विनोद कुमार. डा. वीरेंद्र, डा. अनुकृति, प्रो जगबीर एवं इन विद्यार्थीयों एवं इनके माता-पिता को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।