महाविधालय की नेशनल इंसटीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनइआरएफ) कमेटी ने इंडिया रैंकिग 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट आॅनलाईन जमा करवा दी

महाविधालय की नेशनल इंसटीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनइआरएफ) कमेटी ने इंडिया रैंकिग 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट आॅनलाईन जमा करवा दी है। इसके आधार पर काॅलेज को आॅल इंडिया रैंकिग प्राप्त होगी। काॅलेज की प्रतिष्ठा, ढांचागत विकास, विद्यार्थियों को सुविधाऐं एवं उनका उच्चतर शिक्षा के लिए बाहर जाना एवं रोजगार प्राप्ति आदि के आधार पर काॅलेज का आकलन होता है। 2021-22 के सत्र के आधार पर बनी रिपोर्ट के अनुसार कुल संख्या 4622 थी, इनमें 3099 छात्र एवं 1522 छात्राऐं थी। कुल प्राध्यापकों की संख्या 154 रही। कार्यवाहक प्राचार्य डा. सत्यबीर मैहला ने इस समिति की संयोजिका डा. रितू कंग, डा. गगन मित्तल, डा. श्वेता गर्ग, डा. विनोद मान,डा. मिनु अग्रवाल, प्रो. शुभम एवं तकनीकी सहयोगी जयदेव एवं कमल गुप्ता को बधाई दी एवं अच्छी रैंकिग की कामना की