भूगोल विभाग के द्वारा एक राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

भूगोल विभाग के द्वारा एक राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंजाब ज्याग्रोफर एसोशिएसन के बैनर तले हुई इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। प्रारम्भिक राउंड के बाद कुल 09 टीमों ने फाईनल के लिए क्वालिफाई किया। 08 राउंड के फाइनल का शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। उन्होनें इस तरह की प्रतियोगिताओं को करवाने पर जोर दिया। उन्होनें बताया कि भूगोल की जानकारी न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक परिक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डा रघुबीर लांबा ने सभी प्रतिभागीयों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता सम्बन्धी नियमों से रूबरू भी करवाया। इसके परिणाम इस प्रकार रहे :
राजकीय गवर्नमेंट कॉलेज हांसी प्रथम
राजकीय महाविद्यालय जींद द्वितीय
आरकेएसडी कॉलेज कैथल तृतीय
तीनों टीमों ने अगले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।
डा. शमशेर सिंह एवं प्रो अंकित मित्तल ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। पायल एवं काजल, बीए प्रथम ने स्कोरर की भूमिका निभाई। लाभसिंह एवं राजेंद्र सैनी ने सम्बंधित कार्यकलापों को पूरा किया। इस अवसर पर डा. अनिल नरुला, डा. अशोक अत्रि, प्रो. संयोगिता, प्रो राजेश देसवाल भी उपस्थित रहे।