भूगोल में रोजगार की सम्भावनाएं’ विषय पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

कॉलेज के भूगोल विभाग के द्वारा ‘भूगोल में रोजगार की सम्भावनाएं’ विषय पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्तव्य चौ. रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के अस्सिसटेंट प्रोफेसर डा. सतिंद्र मलिक ने दिया। उनका स्वागत करते हुए प्राचार्य डा संजय गोयल ने बताया कि भूगोल विषय मानव की मौलिक एवं भौतिक आवश्यकताओं को स्पष्ट करता है, अतः कैरियर की सम्भावनाएं लिए हुए भी है। इसके ऊपर विशेषज्ञ का अभिभाषण विद्यार्थीयों के रोजगार सम्बन्धी बहुत से प्रश्नों को हल करेगा । डा. मलिक ने अपने वक्तव्य में बताया कि अध्यापन के अलावा भूगोल के विद्यार्थीयों के लिए रिमोट सेन्सिंग, जी. आई. एस., कार्टोग्राफी, मौसम विज्ञान, नगर नियोजन, हाईड्रोलोजी,जल संरक्षण, जनसांख्यिकीय एवं सर्वे आॅफ इंडिया आदि विषय एवं संस्थाओं में रोजगार की सम्भावनाएं उज्जवल हैं। विभागाध्यक्ष डा. लेफ्टिनेंट रघुबीर लांबा ने स्वागत भाषण पढ़ा एवं आशा जताई कि विद्यार्थी आज के लैक्चर से प्रेरित होकर भविष्य की योजना बनाएंगें। इस अवसर पर डा. अशोक अत्रि, डा. राकेश मित्तल, प्रो. अंकित मितल, प्रो. संयोगिता शर्मा, प्रो लाभ सिंह एवं प्रो गौरव गोयल भी उपस्थित रहे।