भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड -19 महामारी का प्रभाव

सांयकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड -19 महामारी का प्रभाव” नामक शीर्षक पर बी.ए.अन्तिम वर्ष की कक्षा में क्लासरूम एक्टिविटी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो. रेखा गुप्ता द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कोरोना का भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों जैसे – शिक्षा, सकल घरेलु उत्पाद, विदेशी निवेश, रोजगार, मुद्रास्फीति आदि पर पड़े प्रभावों का पोस्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने विभाग को बधाई दी और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की क्लासरूम एक्टिविटी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को ऐसे विषयों पर अध्ययन की आवश्यकता रहती है जो ऐसे कार्यक्रमों द्वारा उनका ज्ञानवर्धन करती हैं। इस कार्यक्रम में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें हिना, काजल, सृष्टि, आईला, दीया, साहिल, मनीषा आदि विद्यार्थी प्रतिभागी रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ मनोज बंसल, प्रो. मनिका गुप्ता, प्रो. संयोगिता शर्मा, प्रो. मीनू अग्रवाल, प्रो. रेनू जांगडा उपस्थित रहे।