बी. वोकेशनल (बी. वोक.) के विद्यार्थीयों द्वारा बंसल विनियोग सेवा संस्थान का दौरा

बी. वोकेशनल (बी. वोक.) के विद्यार्थीयों ने बंसल विनियोग सेवा संस्थान का दौरा कर म्यूचवल फंड के बारे में जानकारी जुटाई। डायरेक्टर प्रवेश बंसल एवं अश्विनी बंसल ने विद्यार्थीयों को म्यूचवल फंड के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होनें मुख्यतः छोटे निवेशक के लिए बरती जाने वाली सावधानियां , निवेश क्षेत्र में ध्यान रखने वाली बातें, कम रिस्क में अधिकतम लाभ के क्षेत्र, केवाईसी, सिप आदि विषयों पर का विद्यार्थीयों को अवगत करवाया। इस टीम का नेतृत्व प्रो. बबीता गर्ग, एवं प्रो. सुचेता ने किया तथा इसमें 15 विद्यार्थीयों ने आन्तरिक प्रशिक्षण के तहत जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डा संजय गोयल ने विभागाध्यक्ष प्रो अजय शर्मा एवं अन्य सभी प्राध्यापकों को बधाई दी तथा आशा जताई कि इस रोजगार परक डिग्री की कामयाबी के लिए कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अत:इन विद्यार्थीयों को प्रथम दृष्टि जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये क्षेत्रीय बेंकों, इंश्योरेंस कंपनीयों एवं शेयर बाजार से सम्बन्धीत संस्थानों का भ्रमण हर महिने आवश्यक ही करवाया जाए।