बीएफएसआई क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं’* विषय पर एक वेबीनार का आयोजन

आरकेएसडी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा ‘ *बीएफएसआई क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं’* विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें बीकॉम, एमकॉम एवं बी. वोकेशनल अंतिम वर्ष के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस वेबीनार का आयोजन जमुना स्किल ट्रेनिंग सेंटर,यमुनानगर के तत्वाधान में किया गया जिसमें देवेंद्र प्रीत कौर व मुख्य वक्ता श्री शिवराम अंसल जोकि एसबीआई बैंक से जनरल मैनेजर रिटायर्ड हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं ।विद्यार्थी बैंकिंग क्षेत्र के बारे में ज्ञान व कौशल अर्जित करके स्वयं को रोजगार के लिए तैयार कर सकते हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकों के संगठन, विभिन्न प्रकार के बैंकों एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया व डिजिटल बैंकिंग के नियमों व सावधानियों के बारे में भी बताया।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें साक्षात्कार के नियमों की भी जानकारी दी जो बैंकिंग के क्षेत्र में लाभकारी सिद्ध होंगे । इसके साथ ही विद्यार्थियों को बीएफएसआई क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कॉलेज के द्वारा शुरू किया जा रहा है जिसमें 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल ने इस आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम का संयोजन प्रोफ़ेसर पूजा मित्तल ने किया कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से प्रोफेसर अजय शर्मा, प्रोफेसर विशाल आनंद, प्रोफेसर रचना सरदाना, प्रोफेसर सीमा अग्रवाल, प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर विशाल गोयल उपस्थित रहे।