प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रक्षेपित ‘कोविड 19 के विरूद्ध जन-आंदोलन’ अभियान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रक्षेपित ‘कोविड 19 के विरूद्ध जन-आंदोलन’ अभियान के अनुसार कॉलेज की एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. ईकाईयों के द्वारा आज कॉलेज प्रांगण में सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।एन.एस.एस.अधिकारी प्रो. जयबीर धारीवाल ने प्राचार्य डा संजय गोयल, सभी प्राध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए शपथ में मुख्यतः तीन बिंदूओं को महत्व दिया गया हैः
मास्क पहनना
उचित शारिरीक दूरी
एवं निरंतर हाथों की सफाई
इन तीन सामाजिक संदेशों का मुख्य उद्देश्य कोरोना पश्चात न्यू नोर्मल में ‘एहतियात के साथ अॅनलाक’ योजना को अमली जामा पहनाना है। यह अभियान तभी कामयाब होगा जब आम जनता स्वयं एहतियात बरतने के लिए तैयार हो। इसीलिए कम से कम खर्च एवं उचित प्रयत्नों के द्वारा इस महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए ये तीनों संदेश आम जनता को समझाना जरूरी है । इसके साथ-2 आज सारे स्टाफ का कोविड टेस्ट करवाने के लिये एक कैम्प भी लगाया गया। इसमें टीचिंग एवं नाॅन-टीचिंग सभी कर्मचारियों का टेस्ट हुआ। इस अवसर पर एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. जयबीर धारीवाल, डा. एस.पी. वर्मा, प्रो. पूजा गुप्ता, एन.सी.सी. के अधिकारीयों डा. आर.पी. मौन एवं प्रो रघुबीर लांबा ने संबंधित प्रक्रियाओं को सफलता से पुर्ण करवाया।