पुस्तकालय समिति के द्वारा आयोजित पुस्तक-प्रदर्शनी का अंतिम दिन

पुस्तकालय समिति के द्वारा आयोजित पुस्तक-प्रदर्शनी में अंतिम दिन भी आने वालों का तांता लगा रहा। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी विजिटर ने पुस्तकों का अवलोकन किया तथा अपनी पसंदीदा पुस्तकों की खरीददारी भी की। प्रतिस्पर्धात्मक, मोटिवेशनल एवं व्यक्तित्व विकास आदि विषयों से सम्बन्धित होने के कारण इनकी मांग को देखते हुए पुस्तकों को खरीदने का प्रावधान भी किया गया था। प्राचार्य डा संजय गोयल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थीयों ने अपनी पसंदीदा पुस्तकों को भी खरीदा। पुस्तकालय समिति ने यह निर्णय लिया था की विभिन्न विषयों के प्रति विद्यार्थीयों में पढ़ने की रूचि बढ़ाने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी एवं इच्छानुसार खरीदने की सुविधा भी दी जाए। सभी आगन्तुकों ने पुस्तकालय में किए गए सुधार एवं उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। पुस्तकालय में आमुल-चूल परिवर्तन करके विश्व स्तरीय बनाया गया है, जिसमें दो वातानुकूलित तल तैयार किए गए हैं। आॅनलाईन डिजिटल सुविधाओं के साथ-2 हजारों शोधपरक पुस्तक एवं पत्रिकायें उपलब्ध करवाई गई हैं। नये सत्र से विद्यार्थी देर रात तक यहां उपलब्ध सुविधाएं प्रयोग कर पाएगें। आज विद्यार्थीयों के अलावा प्राध्यापकों एवं शहर के कईं गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया।