दीपावली फेस्ट ‘प्रदीपन’ का आयोजन

कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ एवं फाईन आर्ट प्रकोष्ठ
के द्वारा दीपावली फेस्ट ‘प्रदीपन’ का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली, दीया सजाना, बिंदरवाल, तोरण एवं फुलझड़ी बनाना, फूलों के पोट बनाना, पेंटिग एवं हैंडीक्राफ्ट एवं ज्वेलरी बॉक्स बनाने की गतिविधियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस फेस्ट का शुभारंभ प्रबंधन समिति एवं अरवीएस के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, महासचिव पंकज बंसल, आरवीएस के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष श्याम बंसल एवं प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। कार्यक्रम की संयोजक सयोंजिकाओं प्रो. रचना सरदाना एवं प्रो रिचा लांग्यान एवं प्रकोष्ठ के विभिन्न सदस्यों ने माननीय अतिथियों का स्वागत किया एवं विभिन्न स्थापित स्टालों लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करवाया।
सम्मानित अतिथियों ने भारतीय परम्परा एवं संस्कृति को उभारने में इस तरह की गतिविधियों को समय की मांग बताया तथा सम्बधिंत प्रकोष्ठो एवं उनके सदस्यों की सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की।
इसके परिणाम इस तरह रहे ।
पेंटिग
प्रथम सोनिया एवं शिवानी एम ए अंग्रेजी
द्वितीय आशिमा बी. काॅम द्वितीय
हैंडीक्राफ्ट
प्रथम विधि
द्वितीय तान्या
तृतीय कविता एवं नेहा
बेस्ट गेम
प्रथम मक्खन, चेतना एवं प्रशांत
रंगोली
प्रथम अंजली एवं मंजु
द्वितीय पल्लवी एवं श्वेता, रीटा एवं कविता
तृतीय इंदु, संजना , सिमरन एवं वंशिका
फूड स्टाल
प्रथम आशिका एवं अंजलि
द्वितीय दिया एवं ज्योति
तृतीय आशु एवं हर्षित
उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थीयों ने विभिन्न स्टालों से इन आइटम को खरीदा भी। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डा. सीमा गुप्ता, डा.गीता गोयल, डा. मंजूला गोयल, डा.शिल्पी अग्रवाल, डा.विनय सिंहल, डा. सुरूची शर्मा, प्रो. रिचा लांग्यान, प्रो. अलीशा गोयल, डा. विकास भारद्वाज, डा.गगन मित्तल, डा. अशोक अत्रि एवं डा जयबीर धारीवाल, प्रो. अर्चना तिवारी एवं प्रो. सुनीता शामिल रहे। मंच संचालन डा सुरूची शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का फेसबुक पर लाईव प्रसारण डा. विकास भारद्वाज ने किया।