जादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘गुरू तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व एक व्याख्यान माला का आयोजन

इतिहास विभाग के द्वारा भारत के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘गुरू तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्तव्य डा. किरण गर्ग, विभागाध्यक्ष पंजाबी विभाग का रहा। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। उन्होनें अपने सम्भाषण में विद्यार्थीयों को गुरू के दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। डा. किरण ने गुरू तेग बहादुर की बलिदान गाथा को बहुत ही प्रभावी ढंग से अपने भाषण के द्वारा प्रस्तुत किया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा राकेश मित्तल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत का इतिहास सिख गुरूओं के योगदान को जाने बिना अधुरा है। डा. सुरेंद्र मलिक एवं डा. गौरव गोयल ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डा विनय सिघंल, डा रघुबीर लांबा, प्रो शिनू सिंगला एवं डा. दीपक शर्मा एवं इतिहास एवं पंजाबी विभाग के 120 विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।