क्लासरूम एक्टिविटी के अंतर्गत डेवलपमेंट ऑफ गेम्स एंड ग्राफिक्स यूजिंग C प्रोग्रामिंग नामक प्रतियोगिता का आयोजन

सायंकालीन सत्र के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा क्लासरूम एक्टिविटी के अंतर्गत डेवलपमेंट ऑफ गेम्स एंड ग्राफिक्स यूजिंग C प्रोग्रामिंग नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने C लैंग्वेज के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गेम्स व ग्राफिक्स कंप्यूटर में बना कर सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने किया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो अंकित गर्ग को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मनोज बंसल एवम प्रो मनिका गुप्ता ने निभाई ।
इस गतिविधि में अमित व सुमित को गेम्स कैटेगरी में प्रथम, ललिता, प्रियंका व रेनू को ग्राफिक्स कैटेगरी में प्रथम स्थान प्रदान किये गए। बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर डॉ सुनील श्योकंद, प्रो कुसुम धीमान, प्रो पूजा गोयल, डॉ मीनू भूटानी, डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो शिखा जैन, प्रो निधि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।