कॉलेज में सभी विभागों को वातानुकूलित सुविधा से सुसज्जित करने का कार्य

कॉलेज में सभी विभागों को वातानुकूलित सुविधा से सुसज्जित करने का कार्य सम्पूर्ण कर लिया गया है। प्रबंधक समिति की महत्वकांशी योजना का शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने अपने कर-कमलों से किया। उन्होने 17 विभागों में आज से इस सुविधा का संचालन एक साथ शुरु करवाया। उन्होने बताया कि प्रधान प्रबंधक समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सभी सम्मानित पदाधिकारीयों की यह योजना है कि कॉलेज में हर वो सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिससे शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्राप्त किया जा सके। विद्यार्थी एवं कर्मचारी केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रबंधक समिति पूर्णतः वातानुकूलित पुस्तकालय, वातानुकूलित प्रशासनिक भवन एवं सोलर प्लांट की स्थापना करवा चुकी है। कॉलेज स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में अंतरराष्ट्रिय स्तर के ट्रैक का पिछले दिनों विधायक महोदय ने उदघाटन किया था। अब स्टुडेन्ट सैंटर को अगले सत्र से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसमें कैफ़ेटेरिया एवं पैविलियन की सुविधा भी होगी । इसके अलावा प्रांगण हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण का कार्य भी जारी है। वर्षा जल को भूजल के रूप में सरंक्षित करने के लिए दो सयंन्त्र कार्य कर रहे हैं। राजनीति शास्त्र विभाग में इसके शुभारंभ पर सांध्य कालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा हरिंद्र गुप्ता, डा सीबी सैनी, डा अनिल नरुला, डा गगन मित्तल, डा अशोक अत्रि, डा वीरेंद्र, डा विनोद, प्रो अनुकृति, प्रो जगबीर आदि उपस्थित रहे।