कॉलेज की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

कॉलेज की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन जितेंद्र सिंह राविश, कॉलेज के पुरातन छात्र एवं जाने-माने इंनोवेटर एवं डायरेक्टर नुअस इनोवेशन प्रा. लि. ने किया । उनका स्वागत आरवीएस एवं प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, महासचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति श्याम बंसल, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल, प्राचार्य प्रभारी सांध्यकालीन सत्र हरिंद्र गुप्ता, प्राचार्य फार्मेसी एसके अरोड़ा, प्राचार्य शिक्षण महाविधालय डा. कमलेश संधू एवं आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी डा. गुरदीप भोला ने किया । प्राचार्य डा संजय गोयल ने कालेज के 59 वीं एथलेटिक मीट के अवसर पर मुख्यातिथि का परिचय पत्र पढ़ा एवं कॉलेज की खेलों की रिपोर्ट पढ़ी। उन्होनें बताया कि जितेंद्र राविश न केवल मेधावी छात्र रहें हैं
मुख्यातिथि जितेंद्र राविश ने अपनी तरफ से 05 लाख की प्रोत्साहन राशि दान दी। उन्होनें अपने भाषण में विद्यार्थीयों को सकारात्मक रह कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होनें नीरज चोपड़ा का उद्धाहरण देकर विद्यार्थीयों का पथ-पर्दशन किया। इस प्रतियोगिता में सभी संस्थाओं से बेस्ट एथलिट भी घोषित किए गए
मोर्निंग में बेस्ट एथलीट
छात्र अंकित
छात्रा गीता
आज विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
मार्निंग सैशन
100 मीटर रेस लड़के
अक्षय प्रथम
तुसाल द्वितीय
दीसू तृतीय
200 मीटर रेस
तुसाल प्रथम
संजु द्वितिय
पंकज तृतीय
400 मीटर रेस
अक्षय प्रथम
नसीब द्वितीय
पंकज तृतीय
800 मीटर रेस
अंकित प्रथम
पंकज द्वितीय
संजु तृतीय
1500 मीटर रेस
अंकित प्रथम
दीपक द्वितीय
भुपेंद्र तृतीय
5000 मीटर रेस
अंकित प्रथम
संजु द्वितीय
दीपक तृतीय
10000 मीटर रेस
संजु प्रथम
दीपक द्वितीय
अभिषेक तृतीय
छात्राऐं
100 मीटर रेस
गीता प्रथम
शिवानी द्वितीय
मंजु तृतीय
200 मीटर रेस
गीता प्रथम
प्रीति द्वितीय
अंजली तृतीय
400 मीटर रेस
गीता प्रथम
प्रीती द्वितीय
शीतल तृतीय
इस दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में शारिरीक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. गुरदीप भोला, डा विजेंद्र ढांढा, प्रो अनुप धीमान, प्रो दीपिका एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिकार्ड मैनटेनैन्स एवं प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन में डा. अनिल जिंदल एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन डा. अशोक अत्रि, प्रो. पूजा गुप्ता, डा. सुरूची शर्मा एवं डा. जयबीर धारीवाल ने किया। चायपान की व्यवस्था प्रो. राजेश देसवाल एवं प्रो कपिल जैन तथा अनुशासन बनाए में डा आरपी मौन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई