कॉलेज की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कॉलेज की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अर्जुन अवार्डी रविंद्र सांगवान, उप पुलिस अधीक्षक, कैथल के द्वारा किया गया। उनका स्वागत आरवीएस एवं प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, उपप्रधान नरेश शोरेवाला, महासचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस सुनील चौधरी एवं कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति श्याम बंसल, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल, प्राचार्य प्रभारी सांध्यकालीन सत्र हरिंद्र गुप्ता, प्राचार्य फार्मेसी एसके अरोड़ा, प्राचार्य शिक्षण महाविधालय डा. कमलेश संधू एवं आर्गेनाईजिंग सैक्रेटरी डा. गुरदीप भोला ने किया । प्राचार्य डा संजय गोयल ने कालेज के 59 वीं एथलेटिक मीट के अवसर पर मुख्यातिथि का परिचय पत्र पढ़ा एवं कॉलेज की खेलों की रिपोर्ट पढ़ी। आज विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
मार्निंग सैशन
400 मीटर रेस लड़के
अक्षय प्रथम
नसीब द्वितीय
पंकज तृतीय
लोंग जम्प लड़कियां
अंजली प्रथम
शीतल द्वितीय
प्रीती तृतीय
1500 मीटर रेस लड़के
अंकित प्रथम
दीपक द्वितीय
भुपेंद्र तृतीय
हाई जम्प लड़कियाँ
शीतल प्रथम
मनीषा द्वितीय
मंजू तृतीय
800 मीटर रेस लड़के
अंकित प्रथम
पंकज द्वितीय
संजु तृतीय
सांध्यकालीन सत्र
हाई जम्प लड़कियाँ
एकता प्रथम
संतोष द्वितिय
सिमरन तृतीय
800 मीटर रेस लड़के
मंजीत प्रथम
तेजबीर द्वितीय
अभिषेक तृतीय
1500 मीटर रेस लड़के
सकूर मोहम्मद प्रथम
प्रवीण द्वितिय
सुमीत तृतीय
लोंग जम्प लड़कीयां
एकता प्रथम
नेहा द्वितीय
संतोष तृतीय
400 मीटर रेस लड़के
मंजीत प्रथम
सोनु द्वितिय
अंकुश तृतीय
गोला फेंक लड़कियाँ
बाला प्रथम
एकता द्वितीय
सिमरन तृतीय
लोंग जम्प लड़के
संदीप प्रथम
मनीष द्वितीय
राजीव तृतीय
फार्मेसी
हाई जम्प लड़के
अंकित प्रथम
पंकज द्वितीय
आर्यन तृतीय
बीएड कॉलेज
हाईजम्प लड़के
संजय प्रथम
अनिल द्वितीय
मंच संचालन प्रो श्रीओम, प्रो. पूजा गुप्ता, डा. अशोक अत्रि, डा. नरेश गर्ग एवं डा. विरेन्दर ढांडा ने किया, डा. आरपी मौन एवं उनकी टीम ने अनुशासन बनाऐ रखने में योगदान दिया। रिकॉर्ड मैनटेनैन्स डा अनिल जिंदल एवं टीम ने सम्भाला। चायपान की व्यवस्था प्रो राजेश देसवाल एवं कपिल जैन की समिति ने बखूबी सम्भाली।