कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) एवं नैक प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक का आयोजन

कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) एवं नैक प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक का आयोजन गत दिनों में किया गया। इसमें 2022 की प्रस्तावित नैक टीम की विजीट को ध्यान में रखते हुए तैयारीयों का जायजा लिया गया। प्राचार्य डा. संजय गोयल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वार्षिक रिपोर्ट एवं सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के बदले हुए फोरमेट एवं इससे पैदा नयी सम्भावनाओं पर विचार किया गया। आई.क्यू.ए.सी. की संयोजिका डा. सीमा गुप्ता एवं नैक समन्वय समिति के संयोजक डा. राजबीर पराशर ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए तथा अच्छा ग्रेड पाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विचार किया गया। विदित रहे कि 2017 की नैक की विजीट में कॉलेज को ए ग्रेड प्राप्त हुआ था। इस मीटिंग में इन दोनों प्रकोष्ठों के सदस्यों डा. अनिल नरुला, डा. गीता गोयल, डा. गगन मित्तल, प्रो. श्रीओम, डा. शिल्पी अग्रवाल, डा. वीरेंद्र गोयल, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. सुरूची शर्मा, डा. अनिल जिंदल, प्रो. रचना सरदाना, डा. नरेश, डा. रितु वालिया, प्रो. निधि गोयल एवं प्रो. अंकित गर्ग ने भी अपने सुझाव दिए।