कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रत्नावली ‘ में एकतरफा प्रदर्शन

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रत्नावली ‘ में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए कुल 30 विधाओं में से 17 विधाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया । इनमे 07 विधाओं में प्रथम, 07 विधाओं में द्वितीय एवं 02 विधाओं में तृतीय एवं 01विधा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित सदस्यों, प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल ने सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा राजेंद्र बडगुजर , सह संयोजक डा.अशोक अत्रि एवं प्रो .जयबीर धारीवाल एवं सभी विधाओं के टीम इन्चार्ज प्रो. शिल्पी अग्रवाल , डा. बिजेंद्र, डा. सुरेंद्र, डा. राजेश एवं विशेष रूप से डा. राजीव शर्मा को बधाई दी ।
इसमें परिणाम इस तरह रहे:
प्रथम स्थान
1. हरियाणवी नाटक
2. हरियाणवी कोरियोग्राफी
3. हरियाणवी डॉक्यूमेन्टरी
4. ओल्ड एंटीक
5. रिसीवर,
6. चौपाल
7. लोकगीत
द्वितीय स्थान
1. सोलो डांस मेल
2 . सोलो डांस फिमेल
3. रागनी
4. वाध्य यन्त्र
5. पाँप सोंग
6. आरकेस्ट्रा
7. डेक्लेमेशन
तृतीय स्थान
1. ग्रुप लोक नृत्य
2. लोक गीत
चतुर्थ स्थान
1. हरियाणवी भजन
इनके अलावा हरियाणवी नाटक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का पुरस्कार भी मनीष एवं सोनिया को प्राप्त हुआ ।

विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. कैलाश चंद्र शर्मा ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की।

Leave a Reply