कम्प्यूटर साईंस विभाग के द्वारा दीपावली फेस्ट ‘उत्सव’ का आयोजन

कम्प्यूटर साईंस विभाग के द्वारा दीपावली फेस्ट ‘उत्सव’ का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली, कुकिंग विद आऊट फायर, ओपन माइक, रिज्यूम मेकिंग एवं डिबेट की गतिविधियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया, उन्होनें इस बात की प्रशंसा की कम्प्यूटर साईंस के विद्यार्थीयों में कम्प्यूटर सम्बन्धी विशेषज्ञता के साथ अन्य कौशल का होना अच्छे भविष्य का परिचायक है। इस तरह के आयोजन से भावी पीढी में तकनीकी ज्ञान के साथ संस्कारो को बचाए रखना भी जरूरी है। कार्यक्रम के संयोजक डा. मतिस गर्ग, सहसयोंजिका प्रो प्रियंका एवं सोनल आंनद ने प्राचार्य गोयल का स्वागत किया एवं सभी प्रतिभागीयों से परिचय करवाया।
इसके परिणाम इस तरह रहे
कविता
प्रथम अमित कुमार
द्वितीय पूजा
तृतीय विजय
कुकिंग विद आऊट फायर
प्रथम चाहत एवं गुंजन
द्वितीय तेजस्वी एवं गौरव
रंगोली
प्रथम श्वेता एवं अनुप
द्वितीय नेहा, तनु एवं कृतिका
डिबेट
प्रथम राहुल एवं राहुल
द्वितीय अनमोल एवं जतिन
तृतीय शिवम एवं संचित
रिज्यूम मेकिंग
प्रथम राशि
द्वितीय साहिल
गायन
प्रथम पूजा
मिमीक्री
प्रथम ध्रुव
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डा. गीता गोयल, डा. विनय सिघंल, डा. सुरूची शर्मा, प्रो. रिचा लांग्यान एवं प्रो. अर्चना तिवारी तथा सह-सयोजन प्रो. सोनिया खूराना, प्रो आंचल, प्रो शिवानी, प्रो ममता, प्रो दीपक ने किया तथा तकनीकी सहयोग मनु, रवि, अमित एवं बलवान ने किया।