ओवरआल ट्राफी, राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्सव ‘दिशाएँ -2020’

आर्य (पी.जी. ) कॉलेज, पानीपत द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्सव ‘दिशाएँ -2020’ की ओवरआल ट्राफी को कॉलेज ने जीतकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया I विद्यार्थियों के महाविद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल अधिवक्ता , उपप्रधान श्री नरेश शोरेवाला , आर.वी.एस. के कोषाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, सांयकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता, सांस्कृतिक विधाओं के पदाधिकारीयों डा. अशोक अत्रि एवं प्रो जयबीर धारीवाल ने उनकी इस उपलब्धि पर विजेताओं को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीI इस कार्यक्रम में हरियाणा के लगभग 26 महाविद्यालयों से 350 से अधिक प्रतिभागिओ ने भाग लिया I इस उत्सव मे एड मेड शो , सामूहिक नृत्य, बेस्ट आऊट आफ वेस्ट एवं डेक्लेमेशन आदि चार विधाएं थी ।

एड मेड शो मे प्रथम स्थान
मुस्कान , वंशिका, मानसी,एवं सिमरन

समूह नृत्य द्वितीय
ज्योति ,गुरप्रीत,नेहा,नेहा सैनी,सिमरन,सुनीता,भारती,अमन,सोनिया, लता

बेस्ट आऊट आफ वेस्ट तृतीय
नेहा गर्ग व नेहा धीमान

डेक्लेमेशन
पूर्णिमा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता विद्यार्थियों को 11000, 5100, 2100 आदि की नकद राशि भी उपहार के रूप में दी गयी। महाविद्यालय ने सभी कसौटियों पर खरा उतरते हुए चांदी की ओवरआल ट्राफी प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया।
प्रो. मनोज बंसल एवं डॉ. राजीव शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया।

Leave a Reply