एन.एस.एस. के 50 स्वयंसेवक प्रशासन द्वारा संचालित कोरोना टीकरारण महाअभियान

एन.एस.एस. के 50 स्वयंसेवक प्रशासन द्वारा संचालित कोरोना टीकरारण महाअभियान में पिछले दस दिनों से अपना सक्रिय सहयोग दे रहें हैं। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने बताया कि ये स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारीयों डॉक्टर जयबीर धारीवाल, डॉक्टर एस. पी. वर्मा व डॉक्टर श्वेता गर्ग के दिशा-निर्देशन में कैथल प्रशासन द्वारा संचालित महाअभियान में बहुत ही सेवा भाव और समर्पण से योगदान दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण और मास्क का प्रयोग ही मानवता को इस माहामारी से बचा सकता है। इस संदर्भ में डॉक्टर जयबीर धारीवाल, जिला नोडल अधिकारी, एन एस एस ने बताया कि माननीय प्रदीप दहिया, उपायुक्त कैथल ने निर्देशन में पिछले 15 दिनों से कोरोना को मात देने के लिए कैथल जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए चले अभियान में टीकाकरण टीमों के साथ 2 से 3 स्वयंसेवक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहें हैं। वे रजिस्टर में टीकाकरण के लिए आए हुए नागरिकों की एंट्री, ऑनलाइन एंट्री, टैबलेट बांटने, अनुशासन बनाये रखने में मददगार साबित हो रहें हैं। पिछले दो दिनों से घर घर जाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। इन सब कार्यों के लिए डॉक्टर बीरबल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग अधिकारी, रैड क्रॉस द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पहले ही प्रशिक्षित किया गया है। इस आभियान में शामिल अंकित, रोहित, विक्रम, आशु, हर्ष, सागर, मानवी, सौरव, संसार, लवली, ज्योति, हरनीत, अंशिका, प्रमोद और निशांत ने बताया कि सभी को अलग-अलग टीमों में बांटा गया है और उन्हें टीम नंबर भी दिए गए हैं। सागर ने बताया कि सभी स्वयंसेवक जी.पी.एस. कैमरा के साथ अपनी लोकेशन के साथ फोटोज भी भेज रहें हैं और उन्हें हर रोज अपने कार्यक्रम अधिकार और डॉक्टर बीरबल को रिपोर्ट भी करनी होती है। प्रधान प्रबंधक समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों ने सभी छात्रों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को इस सामाजिक कार्य में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए बधाई दी एवं उत्साहित किया।