ईको क्लब एवं कुदरती खेती अभियान ,हरियाणा के द्वारा कुदरती खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

स्थानीय आर. के. एस. डी. कॉलेज के ईको क्लब एवं कुदरती खेती अभियान ,हरियाणा के द्वारा कुदरती खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा राजेंद्र चौधरी, सलाहाकार कुदरती खेती
अभियान , हरियाणा ने लगभग 70 जागरूक किसानों को प्रशिक्षण दिया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया। उन्होने अपने सम्भाषण में जोर दिया कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो कुदरती खेती को अपनाना ही पड़ेगा । इस अभियान से प्रेरणा लेकर हमारे कालेज में भी कुदरती खेती के लिए खाद का निर्माण किया जाएगा, तथा पौधौ में प्रयोग किया जाएगा । डा. चौधरी ने बताया कि किसी भी पौधे मैं 34 तत्व होते हैं, रसायनिक उर्वरक के द्वारा केवल 03 तत्वों को बढ़ावा दिया जाता है ।अत:वह पौष्टिक कैसे हो सकता है। इससे बहुत सी बीमारियों के प्रति लड़ने की शरीर की शक्ति खत्म हो रही है। अत: कुदरती खेती अपनाई जानी चाहिए।
उनके साथ जैविक किसान मंजीत सिंह ने अपने अनुभवों के द्वारा किसानों को जागृत किया।इस अवसर पर डा. राजबीर पराशर ने भी अपने विचार रखे। ।संयोजक डा. अशोक अत्रि ने मंच संचालन किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा ।

Leave a Reply