अंतर-क्षेत्रिय सांस्कृतिक युवा महोत्सव

स्थानीय आर. के. एस. डी. कॉलेज ने अंतर-क्षेत्रिय सांस्कृतिक युवा महोत्सव में भी दमदार प्रदर्शन किया तथा हरियाणा दिवस ‘रत्नावली ‘ के प्रदर्शन को सार्थक सिद्ध किया। एस. डी. कॉलेज अम्बाला हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 11 विधाओं में दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट , अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने विजेता विद्यार्थीयों एवं टीम इन्चार्ज को बधाई दी तथा आने वाली 15 तारीख को सभी तीनों प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित करने की घोषणा की। परिणाम इस प्रकार रहे :

प्रथम स्थान
1.मिमीक्री में पंकज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दस साल के बाद इस विधा में जीत दर्ज की ।विदीत रहे कि दस साल पहले हास्य कलाकार राजीव ने इसी विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
2. हरियाणवी रिचवल
3. संस्कृत नाटक

द्वितीय स्थान
1.पंकज ने हरियाणवी एकल वाद्य यंत्र में भी बैंजू बजाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
2. हरियाणवी स्किट में भी कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
3. हिंदी नाटक में श्रेष्ठ टीमों को पछाड़ते हुए कॉलेज कमेंडिड रहा।
4. हरियाणवी लोक गीत
5. संस्कृत भाषण में लव
6. हिंदी डेक्लेमेशन शिवराज

तृतीय स्थान
1. क्लासिक डांस सोलो में शुभम ने तीसरा स्थान

संस्कृत नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का स्थान भी क्रमश: आनंद एवं वंशिका को प्राप्त हुआ ।

इस टीम का नेतृत्व डा राजेंद्र बडगुजर, डा. अशोक अत्रि , प्रो. जयबीर धारीवाल , डा. बिजेंद्र , डा. सुरेंद्र, डा. विनय, डा. राजीव शर्मा ने किया ।

Leave a Reply