अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

आर.के.एस.डी महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विदित रहे कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है और इस वर्ष भी समस्त देश में भारत सरकार की ओर 2 से 8 मार्च तक महिला दिवस सप्ताह मनाया गया और इसी उपलक्ष्य में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों एवं समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया। यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थानों पर नाम रोशन कर रही महिलाओं पर आधारित थी । देशभर से लगभग 1000 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें मुख्यतः तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा आदि से बाहुल्य प्रतिभागिता प्राप्त हुई। प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर ही प्रतिभागियों को प्रशंसा- पत्र दिए गए जिनमें से 905 प्रतिभागियों ने सफ़लतापूर्वक प्रशंसा पत्र प्राप्त किए । प्रतियोगिता का आयोजन सामुहिक रूप से प्रो. रचना सरदाना, संयोजिका, महिला प्रकोष्ठ एवं डॉ. सुरुचि शर्मा व प्रो. ऋचा लांगयान द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों डॉ. गीता गोयल, डॉ. मंजुला गोयल व प्रो. शुभम बंसल एवं समूचे देश से शामिल हुए प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस तरह की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन बालिका एवं महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों के प्रति समाज एवं राष्ट्र को जागरूक करने का सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थानो पर रहे विधार्थी निम्न रहे –