अँग्रेजी विभाग द्वारा 9 फरवरी से 19 फरवरी तक राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन लिट्रेरी एंड ग्रामर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

अँग्रेजी विभाग द्वारा 9 फरवरी से 19 फरवरी तक राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन लिट्रेरी एंड ग्रामर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अमेरिका, मलेशिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, फिलीपींस, इराक,जॉर्जिया,बांग्लादेश, सऊदी अरब, पाकिस्तान एवं भारत से जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, उत्तरांचल, कर्नाटक, त्रिपुरा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गोवा, दादर और नगर हवेली, हरियाणा आदि देश-विदेश से 1315 प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया l विदित रहे कि यह प्रतियोगिता बी.ए द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर के अँग्रेजी पाठ्यक्रम में निर्धारित काव्य पुस्तक “फ्रैगरैंसिज़” तथा आगामी महाविद्यालय परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए खासतौर पर तैयार की गयी थी । इस प्रतियोगिता में अँग्रेजी साहित्य व व्याकरण के 25 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर ही प्रतिभागियों को प्रशंसा- पत्र दिए गए। देश- विदेश से शामिल हुए 1150 प्रतिभागियों ने प्रशंसा-पत्र प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सामुहिक रूप से प्रो.ऋचा लांगयान एवं प्रो. अर्चना तिवारी द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर ने सभी प्रतिभागियों एवं संयोजक समिति के सदस्यों को बधाई दी l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अंग्रेज़ी विभाग के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की पाठ्यक्रम आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में अँग्रेजी भाषा की सही समझ को विकसित करने का सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास है ।