सांध्यकालीन सत्र की ओर से पर्यावरण सेल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कराया गया। इस कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष तथा बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अनेक प्रकार के पौधे लगाए तथा दृढ़ संकल्प किया कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने घरों के आसपास भी पौधारोपण करेंगे, जिससे कि पर्यावरण में शुद्ध हवा का संचार चलता रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण करते हुए विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और पर्यावरण सेल को बधाई दी। सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिन्दर गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे शास्त्रों में पौधों की पूजा का चलन है, पौधे जीवन का प्रतीक है जीवन देने वाले हैं इसलिए इन्हें पूजा जाता है, प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक पौधा आवश्य लगाना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता और उनकी टीम के मार्गदर्शन का परिणाम है।उनके मार्गदर्शन में सारे परिसर में स्थान स्थान पर पौधे लगाए गए हैं जिससे वातावरण शुद्ध रहे और परिसर की सुंदरता में वृद्धि हो।
इस अवसर पर डॉ अनिल नरूला, डॉ सी बी सैनी, डॉ मनोज बंसल, प्रो संयोगिता शर्मा, प्रो रेखा गुप्ता, डॉ आशा रानी, डॉ राजीव शर्मा, प्रो निधि गर्ग आदि उपस्थित रहे।