State Level Essay Writing Competition at IB College Panipat

एम.काॅम. की छात्रा पूर्णिमा ने आई. बी. कॉलेज पानीपत में हुई राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने ‘भारत में बेंको का विलय एवं अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर निबंध लिखा जिसे सर्वश्रेष्ठ आंका गया। पूर्णिमा को 1500/-रूपये ईनाम राशि, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी दी गई। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट ने इस उपलब्धि के लिए पूर्णिमा को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डा संजय गोयल ने पूर्णिमा को कॉलेज की शान बताया, तथा शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए उनका धन्यवाद किया। विदित रहे की भाषण एवं निबंध लेखन में पूर्णिमा लगभग बीस प्रतियोगिताओं में विजेता रही है, तथा बी. काॅम. में विश्वविद्यालय में आॅवर आल तृतीय स्थान प्राप्त किया था। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो अजय शर्मा, संयोजिका प्रो.पूजा गुप्ता, प्रो.रचना सरदाना एवं डा. अशोक अत्रि ने कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत एवं सम्मानित किया।

Leave a Reply