“Punjabi Virse” organised by Punjabi Department.

पंजाबी विभाग के द्वारा ‘पंजाबी विरसे’ का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थीयों ने पंजाबी गीत, पंजाबी बोलियाँ एवं पंजाबी सभ्याचार पर अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने इसका उदघाटन किया। अपने सम्भाषण में उन्होने छात्रों से आह्वान किया की पंजाबी भाषा अत्यंत मीठी भाषा है, यह विश्व स्तर पर प्रभाव भी छोड़ रही है। हमारे पंजाबी विभाग के विद्यार्थीयों को भी इन अवसरों को भुनाना चाहिए, उन्हे कालेज की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए । उन्होने विभागाध्यक्ष प्रो. शिनू सिंगला को बधाई दी की उनके नेतृत्व में विभाग सराहनीय परिणाम दे रहा है। इस अवसर पर खनोरी के गंगा डिग्री कालेज की पंजाबी की प्राध्यापिका डा. हरविंद्र कौर मुख्यातिथि के रूप में पंहुची। इस अवसर पर डा. लक्ष्मी मोर, डा. विनय सिघंल, प्रो. अंजली, प्रो. ऋचा, प्रो अर्चना, प्रो सुनीता, प्रो दीपिका, प्रो निधि का भी सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply