8th रत्नावली युवा सांग महोत्सव

8 वें रत्नावली युवा सांग महोत्सव का शुभारंभ महर्षि बाल्मीकी संस्कृत विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. श्रेयांस द्विवेदी ने किया, उनके साथ डी.ए.वी. कालेज पेहवा के प्राचार्य डॉ. कामदेव झा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। उनका स्वागत कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट, उपप्रधान आर.वी.एस., अश्विनी शोरेवाला, सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष एवं प्राचार्य डा संजय गोयल, सांध्यकालीन प्राचार्य प्रभारी डा हरिंद्र गुप्ता एवं सांस्कृतिक विधाओं के सह-संयोजकों डा. अशोक अत्रि एवं प्रो. जयबीर धारीवाल ने किया।
आज का सांग मंचन एस.डी. कॉलेज पानीपत ने किया। उन्होने ‘पिंगला-भृतहरि ‘ का सांग प्रस्तुत किया। यह सांग एक पौराणिक कथा पर आधारित था, जिसमें दो भाइयों राजा भृतरी, उसके भाई विक्रम एवं रानी पिंगला के पारिवारिक सम्बंधो का चित्रण हुआ। इसमें राजा भृतहरि की न्यायप्रियता एवं आपसी सम्बंधो को न्याय की कसौटी पर परखा गया। सांग का मुख्य संदेश यह था की गलत काम ज्यादा दिन छुपा कर नहीं रखा जा सकता। मंच संचालन प्रो रचना सरदाना, प्रो पूजा गुप्ता एवं प्रो जयबीर ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार, डा. सुरुचि शर्मा, प्रो राजेश देसवाल,विशाल आंनद, डा. सूरज , प्रो कपिल एवं डा. राजीव शर्मा ने इससे सम्बन्धित कार्यों का निर्वाहन उत्कृष्टता के साथ किया। इस अवसर उप-प्राचार्य डा. एस बी मैहला, डा. सीबी सैनी, डा. लक्ष्मी मौर, डा. राजबीर पराशर, डा. सीमा गुप्ता, डा. गीता गोयल, डा. मंजुला, डा. आरपी मौन, डा ओपी सैनी, डा विकास भारद्वाज, प्रो श्रीओम डा. बिजेंद्र, डा. शिल्पी अग्रवाल, डा. एस पी वर्मा, डा. विनय सिघंल, प्रो रिचा लांग्यान, प्रो मनोज बंसल समेत सभी प्राध्यापक एवं अनिल गर्ग के नेतृत्व में समस्त नान टीचिंग कर्मचारी
उपस्थित रहे।

Leave a Reply