सांयकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों में उनकी आदतों के प्रति जागरूकता के लिए एक व्याख्यान का आयोजन

सांयकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों में उनकी आदतों के प्रति जागरूकता के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज बंसल ने मुख्य वक्ता एवं पुरातन छात्र बब्लू कृष्णा दास का परिचय करवाया। दास ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को आदतों को सुधारने के लिए विशेष उपयोगी बातें बताई I उन्होनें सकारात्मक जीवन के लिए जल्दी उठकर किताबें पढ़ना, अध्यात्म में विश्वास, सकारात्मक विचार, अपने कार्यों को डायरी में लिखना आदि को आवश्यक बताया। उनके अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में लिया गया ज्ञान हमारी स्मृति में स्थाई रहता है, इसलिए हमें जल्दी उठकर ज्ञानवर्धक पुस्तकों का पाठन करना चाहिए। इसी तरह उन्होंने 07 प्रकार की आदतों पर बृहत चर्चा की जो विद्यार्थी जीवन को ऊर्जावान बना सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने अपने पुरातन छात्र बब्लू का धन्यवाद किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने वाणिज्य विभाग का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर प्रो. अजय शर्मा , प्रो मनिका गुप्ता, प्रो मीनू अग्रवाल, प्रो अंकित गर्ग, डॉ अजय मित्तल, डॉ बृजेन्द्र ढांडा, डॉ राजीव शर्मा, प्रो. आशा, प्रो. रीना मक्कड़. प्रो .निधि बिंदलिश , प्रो.मीनू भूटानी , प्रो. ईला , प्रो. नीतिका गाबा, प्रो. जोनसी अरोड़ा, प्रो. संयोगिता शर्मा, प्रो. रेनू कंसल, प्रो हिमानी अग्रवाल, प्रो शिखा जैन, प्रो. कुसम लता, प्रो.रीतू, प्रो. कविता, प्रो. कनिका आदि उपस्थित रहे I