सांध्यकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कोमो फेस्ट (COMMO-FEST) का आयोजन

सांध्यकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कोमो फेस्ट (COMMO-FEST) का आयोजन किया गया जिसमें ई क्विज (E-Quiz), एडवरटाइजमेंट पोस्टर (Advertisement Poster), रीफैशन दी टैगलाइन (Refashion The Tagline) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तीनों प्रतियोगिताओं में 1111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परिणाम इस तरह रहे :
एडवरटाइजमेंट पोस्टर
सपना गर्ग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने प्रथम, देवांशु सिंगला सांयकालीन सत्र, आरकेएसडी (पीजी) कॉलेज कैथल ने द्वितीय,
प्रिया यादव गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने तृतीय
रीफैशन दा टैगलाइन में ओम मोदगिल आर के एस डी कॉलेज कैथल ने प्रथम,
प्राची आई बी कॉलेज पानीपत ने द्वितीय,
विशाल कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के छात्र देवांशु सिंगला को एडवरटाइजमेंट पोस्टर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक प्रो मनोज बंसल व अन्य पदाधिकारियों ने नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इस तरह के सृजनात्मक आयोजन के लिए सम्पूर्ण टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए । प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि उनका सही विकास हो सके।
इस अवसर पर ई क्विज के कोऑर्डिनेटर डॉ अजय मित्तल, सह कोऑर्डिनेटर प्रो रीना मक्कर, रीफैशन द टैगलाइन के कोऑर्डिनेटर प्रो निधि बिंदलिश सह कोऑर्डिनेटर प्रो इला बिंदलिश, एडवरटाइजमेंट पोस्टर के कोऑर्डिनेटर प्रो मीनू भूटानी सह कोऑर्डिनेटर प्रो नीतिका गाबा एवम प्रो जॉनसी अरोड़ा प्रो रंजू निर्वानी, प्रो पूजा बिंदलिश, प्रो कविता झांब, प्रो निधि गुप्ता, प्रो शीतल, प्रो महक मित्तल, प्रो प्रियंका गर्ग, प्रो रिया गुप्ता, प्रो कनिका बंसल एवं प्रो काजल भी उपस्थित रहे