राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थीयों ने विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में पाया पहले तीन स्थान

कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र इकबाल ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के द्वारा जारी द्वितीय सेमेस्टर के परिणामों में 500 में से 434 अंक प्राप्त कर 86.8 प्रतिशत अंक के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होनें आज तक के नम्बर प्राप्त करने के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की। उनके अलावा शीना ने 426 अंक प्राप्त कर 85.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा निशा ने 423 अंक प्राप्त 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस तरह से विश्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में पहले तीनों स्थान आर.के.एस.डी. कॉलेज के विद्यार्थीयों ने प्राप्त किए । इसके साथ-साथ कुल 48 विद्यार्थीयों में से 41 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 15 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 12 विद्यार्थीयों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कॉलेज प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस. के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों उपप्रधान ( आर.वी.एस.)अश्विनी शोरेवाला, उपप्रधान प्रबंधक समिति नरेश शोरेवाला, महासचिव ( प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस) पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष (आर.वी.एस.) सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष श्याम बंसल एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष डा सी. बी. सैनी, प्रो. श्रीओम, डा. अशोक अत्रि, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. विनोद कुमार. डा. वीरेंद्र, डा. अनुकृति, प्रो जगबीर एवं इन विद्यार्थीयों एवं इनके माता-पिता को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रथम स्थान पाने पर इकबाल को 3100 रूपये, शीना को 2100 रूपये एवं निशा को 1100 रूपये पारितोषिक के रूप में देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा पूर्व विभागाध्यक्ष, डा. आर.के. गुप्ता ने भी इन तीनों विद्यार्थीयों को चांदी के सिक्के देकर इस उपलब्धि के लिए इनका सम्मान किया।