ऩवागंतुक विद्यार्थीयों का आॅनलाईन अनुकूलन शिविर

स्थानीय आर.के.एस.डी. कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयों के लिए आॅनलाईन अनुकूलन शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा संजय गोयल ने इसकी अध्यक्षता की। इस शिविर में एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन डा. आर.पी. मौन, एन.एस.एस. अधिकारी प्रो जयबीर धारीवाल, शारीरिक शिक्षा विभाग से डा गुरदीप भोला, टाईम टेबल इंचार्ज डा. सुरेंद्र सिंह, महिला विंग से डा. मंजुला गोयल, कैरियर गाईडेंस सैल से प्रो नरेश गर्ग, पुस्तकालयाध्यक्ष डा. नरेश, सांस्कृतिक विधाओं के संयोजक डा अशोक अत्रि एवं बी.ए., बी. काॅम एवं बी.एस.सी. के ऩवागंतुक विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी वार्षिक परम्परा का निर्वाहन करना जिसमें नये विद्यार्थीयों को कॉलेज, इसकी सुविधाओं, प्राध्यापकों एवं मुख्य गतिविधियों से रूबरू करवाना था। प्राचार्य डा संजय गोयल ने नये विद्यार्थीयों का औपचारिक स्वागत किया एवं पी.पी.टी. के माध्यम से विद्यार्थीयों को कॉलेज के संस्थागत ढांचे, विभिन्न ब्लाकों, प्रभागों, सुविधाओं, नियमों, शिक्षा के उद्धेश्यों की जानकारी दी। उन्होनें आशा जताई कि बहुत जल्दी ही आॅफलाईन शिक्षा शुरू होगी तब विद्यार्थीयों को बताए गये नियम, जानकारी यहाँ कैम्पस में उनकी सहायता करेगी। वो वर्तमान में भी झिझक न दिखाएं, उन्हे दो दिन दिए गये हैं, वो आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उनके अलावा विभिन्न विभागों एवं प्रभागों के सयोंजक प्राध्यापकों ने अपने -2 क्षेत्र की जानकारी दी तथा नियम भी बताए। आज के इस कार्यक्रम का संयोजन स्टाफ सचिव प्रो श्रीओम ने किया। इसमें तकनीकी सहयोग प्रो मतीश गर्ग, प्रो राजीव शर्मा, जयदेव एवं रवि ने किया।