अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अवसर’ शीर्षक पर व्याख्यान का आयोजन

संध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अवसर’ शीर्षक पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया I पुरातन छात्र यश कैरों ने अपने व्याख्यान में अर्थशास्त्र विषय के महत्व, उपयोगिता को स्पष्ट किया। उन्होनें इस बात को रेखाकिंत किया की आज वैश्वीकरण की धारणा के प्रभाव में

किसी भी विद्यार्थी को अर्थव्यवस्था एवं इसके तत्वों की समझ होनी चाहिए। यह समझ अर्थशास्त्र का अध्ययन के पश्चात सही ढंग से पैदा होगी। इसके अलावा इस विषय के अध्ययन पश्चात विद्यार्थी आई. ई. एस., बैंकिंग, सरकारी नौकरियों व अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकता है I इससे पहले अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. मनिका गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं परिचय करवाया । प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने भी अर्थशास्त्र विषय एवं इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । मंच का संचालन प्रो मनिका गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर प्रो. मनोज बंसल , प्रो.मीनू अग्रवाल , प्रो. अंकित गर्ग , डॉ अजय मित्तल, प्रो. श्वेता गुप्ता ,प्रो. रेनू जांगड़ा, प्रो. रेखा गुप्ता ,प्रो. आशा, प्रो. रितु , डॉ. सुनील उपस्थित थे I